
Sonbhadra news: जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र भी जलभराव की समस्या से जूझ रही है। जिसको लेकर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 17, 14 और 25 ज्यादा ही प्रभावित है। शुक्रवार को सदर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए दीप नगर तालाब के ओवरफ्लो पानी की निकासी का समाधान कराया। इस समस्या को नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने भी गम्भीरता से लेते हुए भरे हुए तालाब में तैरते हुए फैले कूडो को बाहर निकाला और नालियों की सफाई किया। इस दौरान नाली पर अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी भी दिया गया।
देश प्रदेश के कई राज्यों में बारिश के कारण आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है तो वही पानी के दबाव को कम करने के लिए छोटे-बड़े सभी बांधो को खोला गया है जिससे कई शहर और गांव जलमग्न हो गये है। ऐसी ही पीड़ा से जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र का है जिसके 25 वार्ड बरसात के पानी की समस्या से जूझ रहे है।
आज नगर पालिका परिषद के वार्ड 17 आर्य नगर में स्थित तालाब के भर जाने के कारण कबीला बस्ती के सभी घरों में पानी भर गया जिसकी शिकायत रहवासियो छोटू खान, सरदार सन्तोष सिंह ने सदर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद से किया। इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने शुक्रवार की सुबह सफाईकर्मियों को लगा कर तालाब के उत्तरी भीटे पर पश्चिम-उत्तर के कोने को कटवा कर पानी निकालने की व्यवस्था किया गया। जिसके बाद तालाब का पानी निकलने से कबीला बस्ती के घरो में भरा पानी कम होने लगा तो रहवासियों ने राहत की सांस लिया।
वही तालाब का पानी निकलने से नाली जाम होने की वजह से सफाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिस पर नगर पालिका परिषद के सफाई नायक आकाश रावत नाली के ऊपर चबूतरा बनाकर कब्जा करने वालो का नाम नोट कर जल्द ही नोटिस देने को कहा।
Sonbhadra news: also read- Baaghi-4: रिलीज से पहले ‘बागी 4’ को लगा झटका, CBFC ने 23 सीन्स और कई डायलॉग्स पर चलाई कैंची
इस दौरान सफाई नायक आकाश रावत ने कहा कि जिन लोगो द्वारा स्वयं नाली के ऊपर से अतिक्रमण किया गया है नोटिस मिलने के बाद जल्द नही हटाया जाता है तो नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाकर नाली को साफ किया जाएगा ताकि बारिश व सार्वजनिक शौचालय सहित लोगो के घरों का पानी निकासी हो सके।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र