Barkheda News-बरखेड़ा विधायक ने बांटी राहत सामग्री, 100 से अधिक परिवारों को मिला सहारा

Barkheda News-विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गुरुवार को महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ग्राम पंचायत गोयल कॉलोनी (विकासखंड मरौरी) पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से भेजी गई राहत सामग्री का वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक परिवारों को खाद्य सामग्री किट और आवश्यक घरेलू वस्तुएं प्रदान की गईं। सामग्री पाकर प्रभावित परिवारों के चेहरों पर संतोष और राहत की झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर सदर तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, कार्यालय प्रभारी हरेंद्र कुमार, हरिराम सोनकर, नंदलाल लोधी, ओमप्रकाश मौर्य, देव मौर्य, प्रेमशंकर, प्रेम वर्मा, विश्वजीत डे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर परिवार तक मदद पहुँचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा रहना ही सच्ची जनसेवा है।

Barkheda News-Read Also–Amethi News-अमेठी में 06 सितंबर को आयोजित होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

Show More

Related Articles

Back to top button