
Lucknow news: बेल्हा के पत्रकारों ने बुधवार को लखनऊ सदर कैंट स्थित रघुवर भवन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के छावनी परिषद से रक्षा मंत्रालय के नामित सदस्य प्रमोद शर्मा, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया और पत्रकार उत्पीड़न प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा के साथ मिलकर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
पत्रकारिता की निष्पक्ष भूमिका पर जोर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य प्रमोद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकार को मजबूत करने के लिए पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और तटस्थ भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का लेखन और चिंतन हमेशा देशहित और सामाजिक एकता के मूल्यों पर केंद्रित होना चाहिए।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
इस सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और शासन द्वारा पत्रकारों को चिकित्सा समेत विभिन्न सुविधाएं समान रूप से प्रदान करने के लिए शासनादेश जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति सरकार की लापरवाही मौलिक स्वतंत्रता को प्रभावित करती है।
राष्ट्रीय एकता और अखंडता में पत्रकारिता का योगदान
पत्रकार उत्पीड़न प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक संरचना को मजबूती मिल सकती है। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व पर जोर दिया।
Lucknow news: also read- Tea leaves magic for hairfall: बालों के लिए नेचुरल हेयर टॉनिक, जानें कैसे करें इस्तेमाल
बैठक में उपस्थित सदस्य
प्रांतीय कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा ने की। बैठक का संचालन प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने किया, जिन्होंने बैठक की कार्यवृत्त भी प्रस्तुत की। महासंघ की लखनऊ जिला इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र ने स्वागत भाषण दिया, जबकि प्रदेश प्रवक्ता अजय पाण्डेय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में सच्चिदानंद मिश्र, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामलखन चौरसिया, सुरेश यादव, अभिषेक, राकेश मिश्र सहित कई पत्रकार मौजूद थे, जिन्होंने पत्रकारिता से संबंधित मूल्यों और चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़