Prayagraj News-विधान सभा शहर पश्चिमी में 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित

Prayagraj News-बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मंगलवार को विकास भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक ने नवचयनित 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई दी और उन्हें ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र न केवल बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना शहर प्रथम से 15 और शहर द्वितीय से 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल थीं। विधायक ने प्रदेश सरकार की ऑनलाइन चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता की भी सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, जिला विकास अधिकारी जी.पी. कुशवाहा, जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Prayagraj News-Red Also-Prayagraj News-कुंभ मेले की भगदड़: मुआवजा मामले में प्रमुख सचिव (गृह) को पक्षकार बनाया

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button