Pratapgarh News-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले – 8 वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए

Pratapgarh News-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रतापगढ़ जनपद को 570 करोड़ रुपये की लागत से बनी 186 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने लोकार्पण व शिलान्यास कर जनता को नई सुविधाओं का उपहार दिया।

सीएम योगी ने कहा कि प्रतापगढ़ अपनी ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां के किसानों ने आंवले को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” और “वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज” का अनुपम उदाहरण है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सदर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीपैड पर पहुंचकर स्वागत किया और साईं कॉम्प्लेक्स में उनके आगमन तक मौजूद रहे।

इसी दौरान डॉ. त्रिपाठी के समर्थक बड़ी संख्या में माँ बेल्हा धाम स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के विचारों को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम उमड़ा।

सभा में डॉ. त्रिपाठी के मीडिया प्रभारी सुशील मेहरोत्रा की अगुवाई में समर्थकों ने जोरदार उत्साह दिखाया और “मोदी, योगी, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी” के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं का यह जोश और जुलूस पूरे कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र बना रहा।

मुख्यमंत्री के प्रमुख वक्तव्य

  • “8 वर्षों में प्रदेश के 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया।”

  • “डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश से माफियाराज समाप्त किया।”

  • “पर्यटन विकास के तहत माँ बेल्हा देवी धाम का सौंदर्यीकरण कराया गया है।”

  • “हर बेटी की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

  • “प्रतापगढ़ को गंगा एक्सप्रेसवे और सिक्स लेन हाईवे से नई पहचान मिलेगी।”

सीएम ने किया बेल्हा देवी धाम का पूजन

मुख्यमंत्री ने अपने प्रतापगढ़ प्रवास की शुरुआत माँ बेल्हा देवी धाम में दर्शन-पूजन से की। उन्होंने जनपदवासियों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामना की।

योजनाओं का लाभ वितरण

सभा मंच से मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, डेमो चेक, लैपटॉप व स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जनआरोग्य योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कृषि विभाग और स्वरोजगार योजनाएं शामिल रहीं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्य, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ताविनोद सोनकर, पूर्व विधायक धीरज ओझा, शिवाकान्त ओझा सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे।
जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को गणेश प्रतिमा भेंट की।

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में एडीजी जोन डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) आदित्य प्रजापति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज की प्रसिद्ध उद्घोषिका डा. रंजना त्रिपाठी ने किया।

रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-योगी को गणेश प्रतिमा भेट करते राज्य सभा संसद अमरपाल मौर्य एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह प्रभारी

Show More

Related Articles

Back to top button