
Pratapgarh News-जिले में आयोजित भव्य जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य एवं परिवहन मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को गणेश जी की प्रतिमा भेंट की।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की अगुवाई में भारी जनसैलाब उमड़ा और कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज की प्रसिद्ध उद्घोषिका डा. रंजना त्रिपाठी ने किया।
सभा को संबोधित करने वालों में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता व विनोद सोनकर, पूर्व विधायक धीरज ओझा एवं शिवाकान्त ओझा शामिल रहे।
जनसभा में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, नि. अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी (पूर्व प्रत्याशी सदर), अखिलेश द्विवेदी, राजेश सिंह, नागेश सिंह, पप्पन सिंह, उदय पाण्डेय, भूपेन्द्र पाण्डेय और पवन गौतम समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रशासनिक और पुलिस महकमे से एडीजी जोन डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) आदित्य प्रजापति समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-मुख्यमंत्री के दौरे पर कांग्रेस नेता का बयान, कहा– कुंडा और बाबागंज को योजनाओं से किया गया उपेक्षित