Sonbhadra:हेडिंग में विभाग चला रहा रात्रि में चेकिंग अभियान, उपभोक्ताओं में हड़कम्प

Sonbhadra: सूबे की योगी सरकार बड़े बिजली बकायेदार से वसूली करने का अब नया तरीका अपनाया है, जिससे बिजली विभाग के ग्रामीण और शहरी बकायेदारो में हड़कम्प मचा हुआ है। बिजली विभाग के इस अभियान से बकायेदारो की नींद उड़ी हुई। जनपद के रावर्ट्सगंज विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सोनभद्र नगर में रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,इस अभियान के तहत बकायेदार उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन भी काटा जा रहा है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

बिजली विभाग के द्वारा बुद्धवार को सोनभद्र नगर के उत्तर मोहाल में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे दर्जनो उपभोक्ताओं का कनेक्शन जांच किया गया। इस चेकिंग के दौरान बताया गया कि बकायेदार जिनका कनेक्शन काट दिया गया है और बकाया जमा नही किये तथा गलत तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे है। ऐसे उपभोक्ताओं की जांच कर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। इसके साथ ही अपील किया गया कि ऐसे बकायेदार जल्द ही अपना बिल जमा कर दें अगर चेकिंग के दौरान कनेक्शन चालू पाया गया तो तुरंत ही कनेक्शन काट दिया जाएगा।

Sonbhadra: also read– Duleep Trophy 2025: कप्तान रजत पाटीदार ने जड़ा तूफानी शतक, सेंट्रल जोन ने नॉर्थ ईस्ट पर बनाई बढ़त

इस सम्बंध में एसडीओ नगर धर्मेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर रात्रि चेकिंग का अभियान नगर क्षेत्र में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे बिजली उपभोक्ताओं की चेकिंग की जा रही है जो बकायेदार है और विच्छेदन के बावजूद भी बगैर बकाया जमा किये बिजली उपभोग कर रहे है।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button