UP News- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीडीओ

UP News- मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को समय पर और लक्ष्यों के अनुरूप निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में पर्यटन विभाग के अंतर्गत नाथ कॉरिडोर के कार्यों—पशुपति नाथ मंदिर, थोपेश्वर नाथ मंदिर, वनखंडी नाथ मंदिर और बिथरी चैनपुर स्थित भीठानाथ मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही राही मोटल के उच्चीकरण एवं विस्तारीकरण तथा नवाबगंज स्थित भगवान शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यटन विभाग को प्राथमिकता से इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

इसी तरह विधि विज्ञान प्रयोगशाला, ड्रग वेयरहाउस, दासपुर और वीरपुर के गौ संरक्षण केंद्र, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अकादमिक भवन और आंवला तहसील में पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक जैसे कार्यों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पर्यटन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

UP News-Read Also-Prayagraj News-ठाणे से दबोचा गया 6.40 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी सुधीर केसरवानी, प्रयागराज एसटीएफ की बड़ी सफलता

Show More

Related Articles

Back to top button