
Bareilly News- बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने गुरुवार को रेगलिया गार्डन, डोहरा रोड स्थित एक भवन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक, श्री रामऔतार अहूजा द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा था। मौके पर पहुंचे संयुक्त सचिव दीपक कुमार, सहायक अभियंता, अवर अभियंता व प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण को सील करने की कार्यवाही की।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए का कहना है कि बिना प्राधिकरण की अनुमति लिए किए जा रहे अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ऐसे मामलों में न तो कोई रियायत दी जाएगी और न ही किसी प्रकार की शिथिलता बरती जाएगी।
प्राधिकरण ने आमजन को चेतावनी देते हुए कहा है कि संपत्ति खरीदने से पहले खरीदार अवश्य सुनिश्चित करें कि संबंधित भूखंड या भवन का मानचित्र नियमानुसार बीडीए से स्वीकृत है। संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख अवश्य मांगे, ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
बीडीए की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जुट गए। प्राधिकरण का कहना है कि विकास क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर इसी तरह सख्ती जारी रहेगी।
Bareilly News- Read Also-Sonbhadra News- दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल