Unnao News-सदर विधायक पंकज गुप्ता रहे मुख्य अतिथि, पहलवानों का हाथ मिलवाकर कराई शुरुआत

Unnao News-विकास खण्ड बिछिया के ग्राम रुपऊ में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पंकज गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. बलराम ने उनका स्वागत किया।

सदर विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती दंगल प्राचीन और पारंपरिक भारतीय खेल है, जिसमें पहलवान अपनी शारीरिक शक्ति, फुर्ती और तकनीक का प्रदर्शन करते हैं। दशकों से यह प्रतियोगिताएं लोगों के मनोरंजन और उत्साहवर्धन का साधन रही हैं। उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक आयोजन है, जो समुदायों को जोड़ता है और युवाओं को इस खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है।

सदर विधायक ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत की। इस अवसर पर बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, दिनेश प्रताप, प्रधान संजय रावत, राकेश रावत, हरिश्चन्द्र (पूर्व प्रधान), अभय प्रताप सिंह, फूलचन्द्र रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Unnao News-Read Also-Prayagraj News-केन्द्रीय कारागार नैनी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का किया गया आयोजन

Show More

Related Articles

Back to top button