Prayagraj News-प्रयागराज मे एम्स स्थापना संकल्प अभियान ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार

Prayagraj News-संगम नगरी प्रयागराज सहित उ.प्र. मे आम जनमानस के हित में अपनी बेहतरीन कार्यशैली को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ, लोकप्रिय एवं सक्रिय नेता व अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने मंगलवार को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल से मिलकर 70 लाख से अधिक की आबादी वाले प्रयागराज में एम्स स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि प्रयागराज में एम्स स्थापना संकल्प अभियान ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है, जिसके क्रम मे अभियान के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता विजय द्विवेदी ने अभियान के सदस्यों के साथ मंगलवार को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा है। उक्त मांग को गम्भीरता से लेते हुए सांसद प्रवीण पटेल ने तत्काल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को प्रयागराज की 70 लाख सहित पूर्वांचल और बुंदेलखंड की लगभग 10 करोड़ की आबादी के लिए प्रयागराज मे एम्स स्थापना के लिए पत्र लिखा है साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मजबूती के साथ यह बात रखी जाएगी। श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रयागराज मे एम्स की स्थापना हो जाने से प्रयाग की ख्याति में चार चांद तो लगेंगे ही साथ ही प्रयागवासियों सहित आसपास के जिलों और सम्पूर्ण बुंदेलखंड व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

फूलपुर सांसद ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कराया अवगत

फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि प्रयागराज की कुल आबादी 70 लाख से अधिक की है, एवं उ.प्र. में जनपद प्रयागराज सबसे अधिक विधानसभा सदस्यों एवं 2 लोकसभा सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाला जनपद भी है परन्तु यहां की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण जनमानस को दिल्ली, लखनऊ जैसे महानगरों की ओर रुख करना पड़ता है। जनपद प्रयागराज की सीमा मध्य प्रदेश से जुड़ी है साथ ही इस जनपद की सीमा से लगे हुए अनेक जनपदों में भी गंभीर रोगियों के इलाज हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है। प्रयागराज में एम्स की स्थापना होने से सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड सहित पूर्वांचल के लगभग एक दर्जन जनपदों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। सांसद प्रवीण पटेल ने पत्र मे लिखा कि प्रयागराज में उच्च न्यायालय इलाहाबाद, महालेखाकार कार्यालय, शिक्षा निदेशालय उ.प्र., उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय जैसे अनेक केन्द्रीय एवं प्रदेशीय विभागों के मुख्यालय हैं साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय सहित अनेकों वृहद ख्यातिलब्ध संस्थान हैं। पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टि से इस शहर का अपना विशेष महत्व है जहां विश्वस्तरीय कुम्भ मेला आयोजित किया जाता है जहां श्रद्धालु संगम स्नान हेतु देश-विदेश से पुण्य कमाने हेतु आते हैं। यहाँ एम्स की स्थापना हो जाने से आसपास के ज्यादातर जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा..।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता विजय द्विवेदी आम जनमानस के हित मे नए नए मुद्दों को लेकर निरंतर मैदान मे दिखते हैं जिसके कारण श्री द्विवेदी हमेशा ही सुर्खियों मे बने रहते हैं। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से विजय द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुणेन्द्र सिंह, अन्नू, राजीव उपाध्याय, संदीप द्विवेदी आदि लोग शामिल रहे।

Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-शासन का निर्देश: जिलाधिकारी प्रयागराज एसडीएम (न्यायिक) कोरांव की जांच कर तीन दिन में शासन को अवगत कराएं

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button