Prayagraj News-शासन का निर्देश: जिलाधिकारी प्रयागराज एसडीएम (न्यायिक) कोरांव की जांच कर तीन दिन में शासन को अवगत कराएं

Prayagraj News- उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा उपसचिव राजकुमार के आदेश पर जिलाधिकारी प्रयागराज को तीन दिन के भीतर जांच कर शासन को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। कोरांव तहसील के निवासी करुणा देवी व सावित्री देवी के प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) कोरांव, प्रयागराज अशोक चौधरी जो कि वर्तमान में कार्यरत हैं एवं सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इनके द्वारा भारी भरकम धनराशि लेकर क्षेत्राधिकार के विपरीत गलत आदेश किये जानें की जांच तथा भ्रष्ट उपजिलाधिकारी की विभागीय जांच के साथ ओ0डब्लू0 / सतर्कता / स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराये जाने की मांग की।

करूणा देवी व सावित्री देवी जोकि मृतक अमर बहादुर सिंह पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह निवासी वर्तमान में ग्राम वैश्य की डुहिया, तहसील मेजा, जनपद-प्रयागराज की पुत्री है। कान्ती देवी पत्नी मृतक शिव बहादुर सिंह जिन्हें ग्राम बिरहा में स्थित भूखण्ड सं. 361 व 471 बतौर वारिस व विक्रय-पत्र से प्राप्त हुई थी। शासन के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिलाधिकारी प्रयागराज तीन दिवस के अंदर अशोक कुमार चौधरी, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) कोरांव, जनपद प्रयागराज को पाप्त शिकायत की जाँच कराये जाने के संबंध में।

उपर्युक्त विषयक शिकायतकत्री, करूणा देवी निवासी चाय की दुकान, तहसील भेजा जनपद प्रयागराज के शिकायती प्रार्थना पत्र/शपथ पत्र दिनांक 19.08.2025 की प्रति संलग्नकों सहित प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया उक्त शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता द्वारा श्री अशोक कुमार चौधरी, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) कोरांव, जनपद प्रयागराज (सेवानिवृत्ति की तिथि 31.08.2025) के विरूद्ध संज्ञान में लाये गये प्रतिकूल लक्ष्यों की नियमानुसार गहनता से जाँच कराते हुए जाँच आख्या सुस्पष्ट संस्तुति सहित 03 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-आचार्य प्रभा शंकर श्रृंगवेरपुर में पंचतंत्र में विलीन, भागवत कथा वाचक अतुल जी महराज, त्रिपुरारी जी, प्रपन्नाचार्य ने दी अन्तिम विदाई

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button