
Kaushambhi Gangrape case: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है और लोगों के घरों में काम करके अपना गुजारा करती है। आरोप है कि पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी इलाके के तीन युवकों ने उसे काम दिलाने के बहाने अपने इलाके में बुलाया।
गोशाला में दिया गया वारदात को अंजाम
युवती ने पुलिस को बताया कि युवकों में से एक उसे अपनी निजी गोशाला में ले गया, जहां काम देने की बात कहकर तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान एक आरोपी ने अपने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
घटना के बाद पड़ोसियों ने इसका कड़ा विरोध किया और पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन आरोप है कि बाद में उन पर सुलह-समझौते का दबाव बनाया गया। मंगलवार को जब यह गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Kaushambhi Gangrape case: also read– Kidney Damage Symptoms: किडनी डैमेज होने पर सुबह के समय दिखाई देते हैं ये 4 संकेत, इग्नोर करने से बढ़ सकती है परेशानी
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई है और वीडियो में दिख रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और केस दर्ज कर बाकी आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।