
Sonbhadra News-जिस भगवान का नाम लेकर भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में सरकार बनाने में सफल रही, उसी भाजपा सरकार में भगवान श्रीराम का नाम लिखकर एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है,जिसका खुलासा तब हुआ जब सदर कोतवाली और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने होटल के मैनेजर सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है। वही मौके पर महिलाओ से पूछताछ करके छोड़ दिया।
जनपद मे सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर में दीप नगर तालाब के पास स्थित न्यू श्री राम पैलेस व पटेल गेस्ट हाउस पर पुलिस ने रविवार की शाम को छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। वही मौके से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया जबकि मौजूद महिलाओं को मुक्त कराय दिया। वही पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सोनभद्र नगर के कुछ होटल-लॉज में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार होने को सूचना मिल रही थी। पुलिस ने पूर्व में कई बार जांच भी की गई थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध फरार हो जाते थे। रविवार को पुलिस ने गोपनीय तरीके से कार्रवाई की। फ़ोर्स के साथ पुलिस टीम अचानक चिह्नित स्थान पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। एक-एक कमरों में जाकर तलाशी ली गई। इस दौरान कई जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा। मौजूद सामग्री के साथ पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सदर कोतवाली और महिला थाने की टीम को साथ लेकर देर शाम गेस्ट हाउस की जांच की गई। इस दौरान मौके से अनैतिक देह व्यापार से जुड़े भौतिक और दस्तावेजी साक्ष्य मिले।
इस दौरान पुलिस टीम ने अवनीश कुमार और अविनाश सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं मौजूद महिलाओं को भी वहां से रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ कर अन्य विवरण खंगाले जा रहे हैं। इस कार्य में संलिप्त लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज़ कर छानबीन की जा रही है।
वही संबंधित मामले में श्री राम पैलेस व पटेल गेस्ट हाउस के पांच लोगों अवनीश कुमार सिंह पुत्र स्व.जसवंत सिंह निवासी अहरौरा मिर्जापुर, रामबाबू पुत्र हजारी प्रसाद निवासी शाहगंज , अविनाश सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी हिन्दुआरी, अरुण कुमार सिंह निवासी हाईडिल कालोनी , अमन सिंह के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई होगी।
Sonbhadra News-Read Also-Renukoot News-हिण्डाल्को में ठहाकों की गूंज, देश के दिग्गज कवियों ने जमाया रंग
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय