Sonbhadra News-चोरी की बोलेरो और दो बाइक के साथ तीन प्रान्तीय वाहन चोर गिरफ्तार, एक हुआ फरार

Sonbhadra News-जनपद मे वाहन चोरो के खिलाफ शक्तिनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शक्तिनगर पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो व दो मोटरसाइकिल के साथ तीन प्रान्तीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।

जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व फरार चल रहे वांछितो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को शक्तिनगर थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी की मुखबिर से सूचना मिली कि बोलेरो गाड़ी संख्या UP 64 Q 4241 खडिया बैरियर से चोरी हुई थी उस गाड़ी को चोर जयन्त मध्य प्रदेश के रास्ते चन्दौली शराब भट्टी के रास्ते बलियानाला की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर बलिया नाला के पास एनसीएल गेट नं- 03 के बाउण्ड्री के पास पहुंचकर देखा तो एक बोलेरो गाड़ी चन्दौली भट्ठी की तरफ से आ रही है। जिस पर पुलिस टीम ने सड़क को अवरुद्ध कर गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया गया। गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया ।

पुलिस को पूछताछ में वाहन चोरो ने बताया कि जो गाड़ी चला रहा था, वह गिरोह का लीडर है। इसी के साथ हम लोग मिलकर गाड़ियों को चुराकर बेच देते है। 21 अगस्त को खड़िया बैरियर से एक बोलेरो गाडी चोरी करके मध्य प्रदेश ले गये थे, आज हम लोग बोलेरो गाडी का नम्बर प्लेट तोड़कर हटा दिये व बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया गया। वही कड़ाई से पूछताछ करने पर सूरज साकेत ने बताया कि एक टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल चोरी की मेरे घर पर खड़ी है और दो गाड़िया फरार चालक पवन गिरी के घर पर है। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने सूरज साकेत के घर से टीवीएस अपाची बाइक को बरामद किया गया जिसकी चेसिस नम्बर को गैलेन्डर से रगड़ कर मिटाया गया था जबकि पवन गिरी के घर के पीछे गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दूसरी गाड़ी को दबाये था जिसे निकाला गया तो क्षतिग्रस्त अवस्था (जली हुई) में थी । उस गाडी का चेचिस नम्बर MD2A76AX0NPD69998 है।

तत्पश्चात पवन गिरी के बरामदे मे खड़ी एक मोटरसाइकिल स्पेलण्डर प्लस MP 66 ZF 2813 के बारे में पूछा गया तो रामानन्द शर्मा उर्फ प्रिन्स ने बताया कि यह मेरी गाडी है । उक्त गाड़ी का कागजात मांगा गया तो रामानन्द शर्मा द्वारा प्रस्तुत नही किया गया जिसे अन्तर्गत धारा 207 MV Act मे सीज किया गया ।

गिरफ्तार वाहन चोर-
1.रामानन्द शर्मा उर्फ प्रिन्स पुत्र छोटेलाल शर्मा निवासी बरौहा थाना बैढन जनपद सिंगरौली (म0प्र0) उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.सूरज साकेत उर्फ साईको पुत्र लालबहादुर साकेत निवासी परसौना थाना बैढन जिला सिंगरौली (म0प्र0) उम्र करीब 21 वर्ष ।
3.करन शर्मा पुत्र राजेश प्रसाद शर्मा निवासी बरौहा थाना बैढन जिला सिंगरौली (म0प्र0) उम्र करीब 19 वर्ष ।

वांछित अभियुक्त-
प्रमिटवा उर्फ पवन गिरी पुत्र मनी जी निवासी अमलोरी बस्ती थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म0प्र0)।

इन वाहन चोरो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बीना, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, अशोक कुमार सिंह, दिनेश शामिल रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-खाद लेने के लिए अन्नदाताओं की लगी लंबी कतार, टोकन पर हुआ हंगामा

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button