Sonbhadra News-खाद लेने के लिए अन्नदाताओं की लगी लंबी कतार, टोकन पर हुआ हंगामा

Sonbhadra News-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम निर्देश के बावजूद भी जनपद में खाद की किल्लत दूर होने का नाम नही ले रही है। जनपद के कोन, बभनी , म्योरपुर विकास खण्ड में किसनो को तीन-तीन दिन तक इंतजार के बाद भी खाद नही मिल रही है। इससे परेशान किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा।

किसानो ने बताया कि समितियो पर शुक्रवार व शनिवार को आयी खाद का वितरण रविवार को छुट्टी का बहाना बना कर नही किया गया। अंततः सोमवार सुबह कोन व बभनी लैम्पस पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के छह बजे से लगी लंबी कतारों के बीच पुलिस की मौजूदगी में टोकन बाँटे गये और खाद वितरण शुरू हुआ। इस दौरान धक्का-मुक्की और हंगामा होता रहा। वही बड़े काश्तकारों ने कहा कि सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गये और इंतजार करने पर सिर्फ एक-दो बोरी ही खाद मिल रही है,ऐसे में खेती कैसे चलेगी।

कोन लैम्पस से जुड़े बड़े किसान विजय शंकर जायसवाल, डब्लू और सुरेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि हम हर साल बड़ी मात्रा में धान बेचते हैं। एक-दो बोरी खाद से हमारी फसल कैसे बचेगी? जब उपज ही नहीं होगी तो हम लोन कहाँ से भरेंगे?”

किसानों का आरोप था कि मौके पर मौजूद अधिकारी ने उनकी आपत्ति पर कोई ध्यान नहीं दिया। लैम्प्स अध्यक्ष सुशील जायसवाल की बातों को भी अनसुना कर दिया गया।

बोले अधिकारी:- अपर जिला सहकारी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल इस खाद को वितरण होने दीजिए अभी 20 मीट्रिक टन खाद कोन लैम्पस को और तत्काल उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत 520 बोरी खाद का टोकन बाँटा गया और लैम्प्स किसानों को वितरण शुरू किया गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा:- टोकन बाँटने के दौरान भारी भीड़ और धक्का-मुक्की हुई। महिलाएँ भी कतार में खड़ी थीं। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने आठ ग्राम पंचायतों के लिए अलग-अलग कतारें और महिलाओं के लिए अलग पंक्ति बनवाकर व्यवस्था संभाली।

 

वही बभनी विकास खण्ड के बभनी व खोतोमहुआ लैम्पस पर ग्रामीणों की भारी भीड़ के सामने विभाग के लोगों के हाथ पैर फूलने लगा। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद खाद वितरित नहीं हो सका।जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है‌। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों ने मंगलवार को खाद वितरित नही कराया तो आन्दोलन को बाध्य होंगे।

बभनी लैम्पस पर सोमवार को सैकड़ो किसानों का जमावड़ा हो गया।भीड़ देख कर वितरकों के हाथ पैर फूलने लगे ।सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा भी भीड़ नसंयमित नहीं हो पाई और खाद वितरित नहीं हो सका । आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह सात बजे से लैम्पस पर डटे रहे । किसानों की मानें तो विभाग की लापरवाही के कारण खेत में किसानों की फसल खराब हो रही है। किसान अब भी डटे रहे।

इस दौरान रामनरेश,मुन्सी , राजकुमार, रामसुंदर,मोती,भोला , राजकुमार, रामधनी, रामनाथ ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

बोले जिम्मेदार:- इस बात सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सन्तेष राय ने कहा कि ग्रामीण लाइन नहीं लगा रहे हैं,जिससे भीड़ के कारण खाद वितरित नही हो पा रहा है।

Sonbhadra News-Read Also-Sultanpur: रक्तदान से नहीं होती कमजोरी, साल में तीन बार करना चाहिए रक्तदान: डॉ. आर.के. मिश्रा

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button