Pratapgarh News-रामपुरखास के बहुमुखी विकास की परियोजनाएं सदैव लिये दिखेगी चमक- प्रमोद तिवारी

Pratapgarh News-राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में सुव्यवस्थित सड़कों के निर्माण अभियान को लेकर करोड़ों की सौगात सौपी। उन्होनें क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी समापुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाले एक करोड़ तीन लाख की लागत से दो नये मार्गो का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने इसके तहत खीरी बभनौटी पांच सौ मीटर लम्बी तैतीस लाख बत्तीस हजार की लागत से सड़क परियोजना का भूमि पूजन किया। वहीं विधायक मोना की ओर से मंजूर हुई समापुर पूरे वंशी पूरे खीरी बाबूगंज चंदापुर डेढ़ किलोमीटर की सत्तर लाख अस्सी हजार रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन किया। एक ही दिन में दो पिच मार्गो की एकमुश्त सौगात पाकर ग्रामीणों में प्रसन्नता की लहर देखी गयी।

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन मार्गो के निर्मित हो जाने से समापुर के लोगों को अब हर तरफ से आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होने कहा कि विधायक आराधना मिश्रा मोना के इस प्रयास से यह सड़के समापुर के साथ अंचल के कई गांव नजदीकी बाजारों व अस्पतालों के आवागमन के लिए भी वरदान होंगी।

उन्होने कहा कि रामपुरखास के सर्वश्रेष्ठ विकास के लिए वह विधायक मोना के साथ यहां हर विकास से जुड़ी परियोजना को मजबूती प्रदान करते रहेगें। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सड़क तथा बिजली व चिकित्सा एवं शिक्षा के साथ पेयजल के क्षेत्र में रामपुरखास के विकास में कभी भी धन की कमी नही होने दी जाएगी।

उन्होने कहा कि विकास का अवसर सभी को उपलब्ध कराते हुए हर व्यक्ति के मान सम्मान की सुरक्षा भी यहां सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता में दिखेगी। जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख गदगद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों तथा नागरिकों के अधिकार की सुरक्षा के लिए भी इस समय गंभीर चुनौती उत्पन्न हुई है। उन्होने कहा कि संविधान में मिले नागरिकों के हर अधिकार की भी सुरक्षा के लिए संघर्ष की आवाज सदैव मजबूत रहेगी।

जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। संयोजन रामू मिश्र एवं प्रधान संतराम वर्मा तथा संजय पाल ने संयुक्त रूप से कियाब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने स्वागत भाषण व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने आभार जताया। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पूरे नीर लोका में पार्टी कार्यकर्ता रामअभिलाष शर्मा व पूरे हरिकिशुन में समाजसेवी राजदुलारे द्विवेदी तथा गांव में ही गोपाल पुष्पाकर की मां के हाल में ही आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर मत्था भी टेका। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आदि रहे।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button