
Prayagraj News-उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ठाणे (महाराष्ट्र) से प्रयागराज के कुख्यात धोखाधड़ी के आरोपी सुधीर केसरवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 6 करोड़ 40 लाख रुपये गबन करने का आरोप है। फरारी के दौरान वह लगातार महाराष्ट्र में ठिकाने बदलकर रह रहा था।
एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी स्थित उत्सव होटल से सुधीर को दबोचा। गिरफ्तारी के समय आरोपी होटल के दूसरे तल पर ठहरा हुआ था। टीम ने मौके पर उसे हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन में दाखिल किया और न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया।
एसटीएफ के मुताबिक, सुधीर केसरवानी मूल रूप से प्रयागराज के मुट्ठीगंज का रहने वाला है। वह वर्ष 2016 से अपने साथी नीरज जायसवाल के साथ संगम कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर अभिकर्ता काम करता था। विश्वास कायम करने के बाद उसने फर्जी दस्तावेजों के सहारे करोड़ों रुपये का गबन किया। अब तक आरोपी ने कंपनी को 75 लाख रुपये लौटाए, लेकिन शेष रकम नहीं चुकाई।
कंपनी के संचालक शैलेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत थाना जार्ज टाउन में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान सुधीर पर धारा 409, 420, 467, 468, 471 आईपीसी में मुकदमा कायम किया गया। न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद से ही वह फरार था।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कीडगंज, औद्योगिक क्षेत्र, मुट्ठीगंज और जार्ज टाउन थाना शामिल हैं।
एसटीएफ की यह कार्रवाई लंबे समय से फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh: अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को IPS बनने पर मिली बधाई
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज