Govinda divorce rumour: तलाक की अटकलों के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा, फैंस को दिया फ्लाइंग किस

Govinda divorce rumour: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से उनके तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं, लेकिन इन सबके बीच गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनका अंदाज़ काफी सहज और खुशमिजाज था।

तलाक की नई अर्जी से बढ़ी अफवाहें

कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सामने आई थीं, जिसे बाद में उनके वकील ने आपसी सुलह का हवाला देकर खारिज कर दिया था। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता आहूजा ने दिसंबर 2024 में मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत तलाक की एक नई अर्जी दायर की है। इस अर्जी में उन्होंने गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

कोर्ट की कार्यवाही में अनुपस्थिति

खबरों की मानें तो सुनीता आहूजा हर सुनवाई में मौजूद रही हैं, जबकि गोविंदा कई बार कोर्ट में पेश नहीं हुए। वह काउंसलिंग सेशंस में भी शामिल नहीं हुए, जिसके लिए अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था। उनकी लगातार अनुपस्थिति से तलाक की कार्यवाही एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गई है।

एयरपोर्ट पर दिखे डैशिंग अंदाज़ में

इन सब विवादों के बावजूद, गोविंदा को बीती रात एयरपोर्ट पर देखा गया। वह पूरी तरह से सफेद रंग की पोशाक में नजर आए, जिसमें ट्राउज़र, जैकेट और एक कैज़ुअल टी-शर्ट शामिल थी। उन्होंने डार्क एविएटर सनग्लासेस पहन रखे थे और क्लीन-शेव लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे। पैपराजी को देखते ही उन्होंने हाथ हिलाया और फ्लाइंग किस देकर उनका अभिवादन किया। उनका यह सहज और आत्मविश्वास भरा अंदाज़ दर्शाता है कि वह निजी जीवन की परेशानियों को खुद पर हावी नहीं होने दे रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button