Prayagraj News-माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा गया – दिल्ली जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ

Prayagraj News-सुबेदारगंज स्टेशन पर ठहराव का माननीय विधायक/प्रयागराज पश्चिम, श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं माननीय विधायक, फूलपुर श्री दीपक पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम् माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से 2 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, गया-दिल्ली जंक्शन एवं वैशाली-गया-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अथिति माननीय विधायक/प्रयागराज पश्चिम, सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं माननीय विधायक, फूलपुर दीपक पटेल ने गया-दिल्ली जंक्शन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने मंच पर उपस्थित गणमान्य अथितियों का प्लांटर एवं शाल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय विधायक/प्रयागराज पश्चिम, सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं माननीय विधायक, फूलपुर दीपक पटेल, मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हिमाशु शुक्ला, प्रतिनिधि विधान परिषद् सदस्य बाबू लाल तिवारी सहित अधिकारीगण, गणमान्य जनप्रतिनिधि, और आपार जनसमूह उपस्थित रहा।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कर्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय विधायक/प्रयागराज पश्चिम, सिद्धार्थ नाथ सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया और माननीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जी का भी आभार व्यक्त किया कि आम जनता की अपेक्षाओं की ट्रेन अमृत भारत ट्रेन का उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सुबेदारगंज स्टेशन पर ठहराव किया गया है| उन्होंने कहा कि प्रयागराज स्टेशन का बहुत बड़ा इतिहास है| उन्होंने आगे बताया कि प्रयागराज संगम नगरी में रेलवे का भी संगम है प्रयागराज ज. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम को जोड़ता है, यंहा से हर दिशाओं में यात्रा करने के लिए ट्रेनें मिलती है| उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेनें आम जन की ट्रेन है अमृत भारत ट्रेनों में सुखद एवं आरामदायक यात्रा के लिए सुविधाएं प्रदान की गई हैं| गया से दिल्ली के मध्य आज जिस ट्रेन का शुभारम्भ किया गया है उसका नियमित संचालन गया से 28 अगस्त और दिल्ली से 29 अगस्त से होगा।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गया से दिल्ली तक अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया गया है। इस नई सेवा का ठहराव हमारे मंडल के सूबेदारगंज, गोविन्द्पुरी और टूंडला स्टेशनों पर दिया गया है। यह निर्णय लाखों यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और किफायती बनाएगा। भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है और प्रयागराज मंडल इसका अभिन्न हिस्सा है। नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन वंदे भारत, राजधानी जैसी प्रीमियम सेवाओं से लेकर सैकड़ों मेल एक्सप्रेस तक का परिचालन समयपालन और संरक्षा के साथ होता है।
मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि प्रयागराज मंडल से पहले से संचालित अमृत भारत ट्रेनों को यात्रियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इन ट्रेनों की औसत सीट भराव क्षमता 120% से अधिक है, और कई रूटों पर यह 140% तक पहुँच चुकी है। यह ऑकडे इस बात का प्रमाण है कि यात्रियों में अमृत भारत सेवाओं के प्रति विश्वास और आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। आज पारंभ हो रही गया दिल्ली सेवा भी निश्चित ही इसी लोकप्रियता को प्राप्त करेगी।
यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मंडल में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं स्टेशन पुनर्विकास, नई लिफ्ट व एस्केलेटर, बेबी फीडिंग पॉड्स, आधुनिक प्रतीक्षालय, और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 16 स्टेशनों का कायाकल्प। गोविंदपुरी और करछना स्टेशन का लोकार्पण पहले ही हो चुका है, जबकि प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल का कार्य प्रगति पर है। अमृत भारत ट्रेनें आधुनिकता और आमजन की पहुँच का संगम है। यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि देश के कोटि-कोटि यात्रियों की आकांक्षाओं को जोड़ने का माध्यम है। गया, प्रयागराज, कानपुर और दिल्ली जैसे सांस्कृतिक व औद्योगिक नगर इस सेवा से और भी नजदीक आ सकेंगे।
कार्यकम में प्रयागराज में आयोजित निबंध, ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को माननीय विधायक/प्रयागराज पश्चिम, सिद्धार्थ नाथ द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया| कार्यक्रम का संचालन वासुदेव पाण्डेय ने किया।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-कार्यकर्ताओं का यह स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है-सक्षम करवरिया

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button