Sonbhadra news: साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों पर पुलिस की ‘साइबर पाठशाला’

Sonbhadra news: जनपद पुलिस ने बढ़ते साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए इन दिनो साइबर पाठशाला कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चला रही है। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सोनभद्र स्कूली बच्चों को डिजिटल सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। इस पुलिस साइबर पाठशाला कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ को साइबर अपराधों, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के उपाय, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति, सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सजग और सतर्क रहने की सलाह दी तथा किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय ने डिजिटल अरेस्ट, फेक लोन एप्स, फर्जी ऑफर, ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी, फर्जी निवेश योजनाएं एवं शेयर मार्केट स्कैम से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी एवं उनसे बचाव के उपाय बताए।

वही हेड कांस्टेबल शिवनन्दन सिंह एवं कांस्टेबल शैलेश विक्रम ने सोशल मीडिया फ्रॉड जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप के माध्यम से होने वाले अपराधों के साथ-साथ UPI ID, QR कोड स्कैम, एटीएम फ्रॉड, एवं अनजान लिंक्स से होने वाली ठगी के मामलों पर प्रकाश डाला।

साइबर अपराध के विषय मे कांस्टेबल अखिलेश कुमार ने सेक्सटॉर्शन जैसे गंभीर एवं संवेदनशील साइबर अपराधों के बारे में स्कूली बच्चो को जागरूक किया और बताया कि ऐसे मामलों में घबराने की बजाय तत्काल पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें। उन्होंने साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज करने हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं वेबसाइट www.cybercrime.gov.in की जानकारी भी प्रदान की।

कार्यक्रम में एमआर जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षकगण, अन्य स्टाफ सदस्य तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वही एमआर जयपुरिया में 11वीं के छात्र रुद्रांश देव पाण्डेय ने बताया कि साइबर सुरक्षा से जुड़ी इस उपयोगी जानकारी को अत्यंत उपयोगी व समयानुकूल बताया। पुलिस द्वारा साइबर पाठशाला का यह कार्यक्रम न केवल छात्रों में डिजिटल जागरूकता लाने में सफल रहा, बल्कि समाज में सुरक्षित इंटरनेट व्यवहार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी सिद्ध होगा।

इसके साथ ही जनपद के चोपन थाना पुलिस द्वारा रेलवे कर्मचारी इंटर कालेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं व उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों की विभिन्न प्रकार की घटनाओं जैसे – ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी व पर्सनल जानकारी किसी से साझा न करें और साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी थाना या फिर साइबर सेल से संपर्क करें। पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर सुरक्षा के प्रति सजग हो सकें।

Sonbhadra news: also read- Mamta on three new metro: कोलकाता मेट्रो रूट उद्घाटन से पहले ममता बनर्जी का दावा, कहा- ‘ब्लूप्रिंट मैंने तैयार किया था’

इस साइबर जागरूकता टीम में उप निरीक्षक श्यामदेव यादव, थाना चोपन, महेंद्र सिंह, सुनील रावत, दीपा यादव और प्राची शुक्ला शामिल रहे।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button