Sonbhadra News-25 हजार रुपये के इनामी गौ तस्कर को बिहार बार्डर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sonbhadra News-जनपद में रायपुर और पन्नूगंज थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर बिहार बार्डर के पास सुअरसोत से 25000 रूपये के इनामिया गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के आरोपी अमीरुद्दीन अंसारी पुत्र इमामुद्दीन अंसारी (30 वर्ष) , निवासी ग्राम टोड़ी थाना भगवानपुर जिला भभुआ , बिहार लगातार फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिसके तहत गुरुवार को रायपुर व पन्नूगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुअरसोत बॉर्डर के पास से वांछित 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित आरोपी अमीरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया।

इस गौ तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, थाना पन्नूगंज, थानाध्यक्ष रामदरश राम, थाना रायपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक सूबेदार यादव, उप निरीक्षक उदयभान राव, अखिलेश कुमार व ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।

Sonbhadra News-Raed Also-Prayagraj News-पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को हाईकोर्ट से राहत, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button