
Sonbhadra News- रेनुकूट मार्ग पर बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव टोला नकटू स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार पति पत्नी घायल हो गया। वही सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एनटीपीसी के धन्वंतरि अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको ने घायल पति की गम्भीर हालत देख ट्रामा सेंटर बैढन मध्य प्रदेश के लिए रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम लल्लू पाल पुत्र राजमन पाल 34 वर्ष निवासी बेलहवा टोला डोड़हर बाइक से अपनी पत्नी को लेकर नकटू स्थित भारत पेट्रोलियम पम्प पर पेट्रोल भरवा कर लौट रहा था, जैसे ही वह सड़क पर निकला तभी बीजपुर की तरफ तेज गति से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने राम लल्लू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त अज्ञात बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए परंतु हल्की चोट के कारण तुरंत तीनों उठे और फरार हो गए जबकि रामलल्लू के सिर में गंभीर चोट आई। वही राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल पति-पत्नी को एनटीपीसी के धनवंतरी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां राम लल्लू की गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बैढन ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामलल्लू को मृत घोषित कर दिया और पत्नी का इलाज जारी है।
इस घटना पर स्थानीय लोगो का कहना है कि पेट्रोल पंप के आसपास राखड़ लदे तथा कुछ खाली हाइवा ट्रकें बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिससे बाइक सवारों को तेल भरा कर वापस सड़क पर आते समय दाएं-बाएं पटरी का रास्ता दिखाई नही देता है। इस कारण प्रायः दुर्घटनाएं होती रहती है।
इस सड़क दुर्घटना के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने दूसरे बाइक में टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल रामलल्लू की बैढन ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र