
Up News- थाना पट्टी पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए आरोपी सुशील सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह (निवासी ग्राम रामकोला, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़) की निशानदेही पर 34.10 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ एमडी (Methamphetamine) बरामद किया। आरोपी ने जिले में सप्लाई और अवैध संपत्ति अर्जित करने की बात कबूल की है। लखनऊ से आरोपी की निशानदेही पर एक ऑडी कार भी बरामद की गई। आरोपी 21.07.2025 को रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर हुई फायरिंग प्रकरण में भी संलिप्त पाया गया है।
कार्रवाई का विवरण
बरामदगी स्थान: पट्टी–रायपुर रोड स्थित के.एफ. मैरिज हॉल के सामने, जमीन में दबाकर छिपाया गया नशीला पदार्थ
बरामद मात्रा: 34.10 ग्राम एमडी (Methamphetamine)
बरामदगी प्रक्रिया: आरोपी की निशानदेही पर खुदाई कर रैपर बरामद; रैपर में हल्के पीले-सफेद रंग के क्रिस्टलनुमा टुकड़े मिले
अतिरिक्त बरामदगी: ऑडी कार (पंजीयन संख्या MH 12 FW 0101), ओमेक्स हजरतगंज कमर्शियल बिल्डिंग, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ की बेसमेंट पार्किंग से
आरोपी व नेटवर्क
आरोपी: सुशील सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह, ग्राम रामकोला, थाना पट्टी, प्रतापगढ़
स्वीकारोक्ति: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एमडी की सप्लाई; गुप्त स्थानों पर जमीन में छिपाकर रखने की विधि; अवैध संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार
सहयोगी: लवी शंकर मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा, निवासी अकारीपुर, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ (वर्तमान में जेल में बंद)
आपराधिक इतिहास: थाना पट्टी व कोतवाली नगर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
संबंधित पुराना प्रकरण (गोलीकांड)
घटना: 21.07.2025, थाना पट्टी क्षेत्रांतर्गत रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर फायरिंग
तहरीर के आधार पर पंजीकरण: मु0अ0सं0 219/2025
धाराएं: 3(5), 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 109(1), 62 बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट
जांच में प्रगति: फायरिंग में प्रयुक्त कार आरोपी की निशानदेही पर लखनऊ से बरामद
कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार रघुवंशी के पर्यवेक्षण में, थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिरोही के नेतृत्व में संपन्न हुई। टीम में निरीक्षक मनोज कुमार, उ0नि0 अनीश यादव, म0उ0नि0 अर्चना, का0 अभिषेक यादव, का0 संजय चौहान, का0 पंकज चौहान, का0 सत्यम शर्मा, का0 अजय कुमार शामिल रहे।
अधिकृत वक्तव्य
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार व संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़