Soraon News- मासूम संग महिला ट्रेन के सामने कूदी, दर्दनाक मौत मां और बेटे के तस्दीक में जुटी है पुलिस

Soraon News-थाना क्षेत्र के सधनगंज रेलवे क्रॉसिंग के करीब गुरुवार दोपहर एक महिला अपने चार साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। ट्रेन की टक्कर से दोनों के चीथड़े उड़ गए। घटना देख आस पास के लोगों ने सोरांव पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस महिला और उसके बेटे के शव की शिनाख्त में जुटी है। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर एक महिला अपने चार वर्षीय बेटे के संग सधनगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास टहलती नजर आई। लोगों को लगा कि महिला क्रॉसिंग के बगल रास्ते से कहीं जा रही है। कुछ ही देर बाद गुजरी ट्रेन को देख महिला बच्चे समेत अचानक ट्रैक पर आ गई। जब तक लोग उसे रोक पाते ट्रेन की टक्कर में दोनों के चीथड़े उड़ गए। ट्रेन के गुजर जाने के बाद लोग वहां पहुंचे तो दोनों की हालत देख सहम गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर दोनों के शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मौके पर जमा ग्रामीणों की माने तो महिला किसी दूसरे गांव की है जो रेलवे लाइन के किनारे चलती हुई सधनगंज तक आ गई और ट्रेन के गुजरते ही उसने घटना को अंजाम दिया। पैदल होने के चलते महिला के आस पास के गांव के होने की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बताया कि महिला का चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे पहचान में दिक्कत आ रही है।

रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button