Up News – मंगरौरा के नए बीडीओ राजीव पाण्डेय ने संभाला पदभार

Up News – प्रतापगढ़ जनपद के मंगरौरा विकास खंड में नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राजीव पाण्डेय ने पद ग्रहण करने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने की हिदायत दी। बीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और सभी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के समय पर पूरा किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों को टीम भावना के साथ किया जाए, ताकि क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हो सके। साथ ही कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों और समस्याओं को सुना जाएगा तथा समाधान की पूरी कोशिश की जाएगी।

बीडीओ ने कहा – कर्मचारी बिना किसी भय या संकोच के अपनी बात रख सकते हैं। हमारी प्राथमिकता यही है कि योजनाएं सफलतापूर्वक लागू हों और जनता को लाभ मिले।

बैठक में मौजूद कर्मचारियों ने भी बीडीओ को भरोसा दिलाया कि वे विकास कार्यों को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे।

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button