Pratapgarh News-पंचायत सहायक पर लगा पांच हजार रुपए लेने का आरोप

Pratapgarh News-प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड बिहार के ग्रामसभा देवरी हरदोपट्टी के सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर सितवा के पति माताफेर ने खंड विकास अधिकारी मिर्जा इरफान बेग व एडीओ पंचायत विमलेश मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपते हुए ग्रामसभा के ही पंचायत सहायक अभिषेक सिंह पर हाजिरी ऑनलाइन का नाम पर पांच हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। माताफेर ने बताया कि लगभग पांच माह पूर्व पंचायत सहायक अभिषेक सिंह ने ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग की थी। जिसे केयर टेकर के पति माताफेर ने पंचायत सहायक को दिया था लेकिन बाद में पता करने पर ऑनलाइन हाजिरी की बात झूठ निकली तो माताफेर ने पंचायत सहायक से दिए हुए रुपए वापस मांगा तो उसने कहा कि जिसको रुपए दिया था वह चला गया है,जो कर रहे हो वही करो नहीं तो नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा।
मामले के बाबत खंड विकास अधिकारी मिर्जा इरफान बेग व एडीओ पंचायत विमलेश मिश्रा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है,मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Pratapgarh News-Read Also-Jolly LLB 3 News-‘जॉली एलएलबी 3’ का पहला मस्ती भरा गाना ‘भाई वकील है’ रिलीज

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button