Unnao News-गंगा की बाढ़ से कई गांव प्रभावित, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा

Unnao News-सदर तहसील के परियर क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ का असर लगातार बढ़ रहा है। कई गांवों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। हालात का जायजा लेने बुधवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों व राहत शिविर का दौरा किया।

अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में रह रहे बच्चों से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भी दी। बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान देने की बात करते हुए जिलाधिकारी ने मिड-डे मील, स्वच्छ भोजन और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिविर में मौजूद महिलाओं मंजू और सुशीला ने अधिकारियों से कहा कि लगभग हर वर्ष उनके घरों में पानी भर जाता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के माध्यम से मिट्टी डालकर स्थायी समाधान की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गौड़, उपजिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी, तहसीलदार सुरभि गौतम सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Unnao News-Read Also-Jammu News-राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने जम्मू उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास से की मुलाकात

Show More

Related Articles

Back to top button