Unnao News-संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई, अपराधियों में खौफ

Unnao News-जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान का असर अब साफ नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष के दौरान संगठित अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर लगातार कार्रवाई हुई, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है।

पदभार ग्रहण करते ही एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट कर दिया था कि अपराध और अपराधियों के लिए जिले में कोई स्थान नहीं होगा। इसी नीति पर चलते हुए पुलिस ने लगातार दबिश दी, कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा और अवैध असलहों व गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई।

लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखाई देने लगा है। कई बदमाश या तो जेल पहुंच चुके हैं या जिले की सीमा छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं। हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे अपराधों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

जनपद की जनता का कहना है कि पिछले एक वर्ष में कानून-व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। अब लोग मोहल्लों और कस्बों में निडर होकर अपनी दैनिक गतिविधियां कर पा रहे हैं। व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त करते हुए एसपी दीपक भूकर के प्रयासों की सराहना की है।


Unnao News-Read Also-Dhanashree Verma broke her silence: युजवेंद्र चहल से तलाक पर पहली बार बोलीं धनश्री, ‘कोर्ट में फूट-फूटकर रोई’

Show More

Related Articles

Back to top button