Sonbhadra news: खाद के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एक युवक घायल

Sonbhadra news: झारखण्ड राज्य की सीमा से लगे जनपद के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैयाडीह में स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति, विंढमगंज लैंपस के साथ-साथ कोलीन डूबा ग्राम पंचायत में स्थित मेदनीखाड लैंपस पर बीते एक पखवारे से खाद का समुचित वितरण नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने आज केंद्र पर जोरदार प्रदर्शन कर किसानों को खाद दो, खाद दो के जोरदार नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे रीवा – रांची मार्ग को जाम कर दिया।जिसे खत्म कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिसमे एक युवक घायल हो गया। इसके बाद किसानों ने घण्टो नेशनल हाइवे को जाम किये रखा जो एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद खत्म हुआ।

वही उप निरीक्षक केके सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने के लिए लाठी से किसान अमित कुमार पुत्र सुरेश पासवान निवासी धरतीडोलवा को मार दिया। जिससे मौजूद सैकड़ो किसानों ने आक्रोशित हो कर उक्त दरोगा को घेर कर किसानों पर अत्याचार नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे की नारेबाजी करने लगे जिसके कारण रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।

किसानो द्वारा नेशनल हाइवे जाम करने पर हालात गंभीर होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने उक्त दरोगा को किसानों के घेरे से छुड़ाया तथा खाद वितरण करने हेतु उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकार को मौके की हालत से अवगत कराया।

वर्तमान समय में जहां धान की फसल में खाद डालना अति आवश्यक हो गया है वही एक पखवारे से केंद्रो पर खाद की आपूर्ति खपत से काफी कम होने के कारण किसान आक्रोशित हो गए हैं। आज सुबह से ही उक्त तीनों केंद्र पर सैकड़ो की तादाद में किसान खाद लेने के लिए एकत्रित हो गए काफी देर तक खाद नहीं मिलने पर किसान अनुपम यादव, मनीष मद्धेशिया, लक्ष्मण कुशवाहा,सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में मौजूद किसानों ने खाद दो,खाद दो, खाद की कालाबाजारी नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे के जोरदार नारेबाजी करने लगे तथा मौके पर अफरा तफरी की स्थिति होता देख सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक के के सिंह ने हालात को काबू करना चाहा परंतु नहीं हो सका।

वही विंढमगंज लैंपस के सचिव दीप नारायण यादव ने बताया कि हमारे केंद्र पर 220 बोरी खाद आया है। क्रय विक्रय समिति के सचिव सुरेश यादव ने बताया कि हमारे केंद्र पर 120 बोरी खाद आई है मेदनीखाड़ लैंप्स के सचिव नारायण यादव ने बताया कि हमारे केंद्र पर 220 बोरी खाद आई है। परंतु उक्त आए हुए खादो के तुलना में तीनों केदो पर लगभग 12 00 किसान खाद लेने के लिए एकत्रित है तो हम लोग कैसे खाद का वितरण करें। जब तक उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद होकर खाद का वितरण नहीं कराएंगे तब तक हम सचिवों से खाद का वितरण कर पाना काफी मुश्किल है।

Sonbhadra news: also read- Big decision of High Court: अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया निर्णय

इस मौके पर किसान प्रदीप कुमार राजाराम रामचंद्र ठाकुर राम प्रमोद राम अनिल राम देवनाथ रामविचार लालता प्रसाद वीरेंद्र कुमार नरेश प्रसाद रामलाल आशीष मनोज प्रेम कुमार धर्मन प्रसाद रामचंद्र प्रसाद महेंद्र कुमार सियाराम सुरेंद्र कुमार नंदलाल आनंद कुमार शाहिद सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद है।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button