Sonbhadra News: जिलाधिकारी के निर्देशन में की गयी कार्यवाही,

1150 बोरी यूरिया व 78 बोरी डीएपी हुयी बरामद

Sonbhadra News: जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में आज औचक निरीक्षण के दौरान मां विंध्यवासिनी कोल्ड स्टोरेज गोदाम से 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से डंप पाई गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने खाद के इस भंडारण को गंभीर मामला मानते हुए तत्काल रिपोर्ट तैयार की। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में पाया गया कि खाद का यह स्टॉक किसानों तक पहुंचने के बजाय गोदाम में छुपाकर रखा गया था। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी को विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने इस भण्डारण को अवैध मानते हुए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश संबंधित को दिए, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खाद केे अवैध भण्डारण पर रोक लगाने हेतु नियमित निरीक्षण किया जाये। खाद की दुकान निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह,एआरओ को-आपरेटिव देवेन्द्र कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी कोन उपस्थित रहें।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button