Pratapgarh News: जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार अपने कार्यो एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते-डीएम

Pratapgarh News: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, नगरीय निकाय, वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी जिसमें प्रगति ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आर0सी0 वसूली की मानीटरिंग समय-समय पर करते है। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आर0सी0 की वसूली से सम्बन्धित पत्रावलियों को डम्प करके न रखा जाये, आर0सी0 की वसूली पर आवश्यक कार्यवाही समय से की जाये। उन्होने उपजिलाधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में जाकर स्कूली वाहनों के परमिट, प्रदूषण, फिटनेस आदि की चेकिंग की जाये और चेकिंग के दौरान कोई कमी पायी जाते आवश्यक कार्यवाही की जाये। डीएम ने एआरटीओ को कड़े निर्देश देते कहा कि पंजीकृत स्कूल वाहन में यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो आपके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जायेगा। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे के दौरान जहां पर मानक से अधिक गड्ढे खुदे हुये पाये जाये तो सम्बन्धित को नोटिस निर्गत की जाये। बाट माप के जो भी कांटे लगे हुये है उन सभी कांटों को चेक किया जाये। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पतंजलि घी व विभिन्न प्रकार के मसालो का सैम्पल लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आईजीआरएस की मानीटरिंग समय-समय पर करते रहे और प्रतिदिन आईजीआरएस के प्रकरणों का निस्तारण किया जाये, मौके पर दोनो पक्षों को बुलाकर समझाया जाये जिससे काफी हद तक शिकायतों का निस्तारण किया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि लेखपालों द्वारा यदि एक ही प्रकरण पर अलग-अलग तरीके से रिपोर्ट लगायी जा रही है तो ऐसे लेखपालां के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। डीएम ने कहा कि कोई भी पत्रावली पर लम्बे समय तक रिपोर्ट न चलायी जाये उसको जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा, राजस्व विभाग के अन्य कार्य जिसमें स्वामित्व योजना, घरौनी, आडिट आपत्ति, धारा-66, धारा-80, धारा-116 आदि धाराओं की समीक्षा की। उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि कोर्ट में समय से बैठे और आये हुये केसों की गहनता से जांच करके कोर्ट केसों का निस्तारण करें। अन्त में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते, अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से कार्यो को समय से कराया जाये और यदि किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाये तो आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे l

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button