
Sonbhadra news: जनपद में महीने भर से खाद के लिए संघर्षरत किसानों को अभी भी खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के लाख दावों के बावजूद सरकारी समितियों पर खाद नदारद है या तो फिर अपर्याप्त है। उक्त आरोप पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के जिलाध्यक्ष रमाकान्त त्रिपाठी ने कोरियांव प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के दौरे के दौरान पाया कि किसानों को धान की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन असफल है।
जनपद मे पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने सोमवार को कोरियांव बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का दौरा किया जहां समिति पर ताला लटकता देख वो अचंभित हुए और बाहर खाद के लिए बैठे किसानों से खाद की उपलब्धता का हाल जाना। कोरियाव साधन सहकारी समिति पर खाद के लिए बैठे किसानों ने बताया कि वो महीने भर से खाद के लिए समिति का चक्कर लगा रहे हैं।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सूचना मिली थी कि 15 अगस्त तक खाद सेन्टर पर आ गई है लेकिन समिति के जिम्मेदार कर्मचारी समिति पर ताला जड़ कर गायब हैं। मामले की पूरी जानकारी पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने किसान नेता गिरीश पाण्डेय को दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी के एक्स हैंडल पर लिखा कि जनप्रतिनिधियों के भाषणों और अधिकारियों की फाइलों में भले ही खाद बंट रही है लेकिन धरातल पर ताला लटक रहे हैं।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं से धोखा करने का आरोप, प्रीपेड मीटर का विरोध
पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को समय पर खाद न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। जनपद के जनप्रतिनिधियो ने जिलाधिकारी से मांग किया कि खाद के मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर जिलाधिकारी त्वरित खाद की व्यवस्था किया जाय।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र