
Prayagraj News-थाना हंडिया मे प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र शुक्ला ने झंडा रोड किया एसीपी सुनील कुमार सिंह मैं अपने कार्यालय पर झंडा फहराया महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया इसी प्रकार ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने झंडा फहराया साधन सहकारीसमिति पर अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे मुन्ना ने तिरंगा फहराया एवं महान पुरुषों याद किया एवं आजादी कैसे मिली उस पर चर्चा किए सचिव शिवनारायण शर्मा ने झंडा ऊंचा रहे हमारा नारा लगाते हुए महान पुरुष पर प्रकाश डालाइसी तरह जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया