
UP News-रिज़र्व पुलिस लाइन में परंपरागत ढंग से कृष्ण जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में सजे भव्य मंच पर धार्मिक व भक्ति नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
सोनू सितारा और अमर महाकाल टीम ने इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स के प्रबंधन में गणपति स्तुति, श्याम बंसी बजाते हो, ब्रज की राधा, हे शंभू बाबा, सत्यम शिवम सुंदरम, कृष्ण–सुदामा नृत्य नाटिका, छप्पन भोग, अघोरी नृत्य और जय काली कलकत्ते वाली जैसी प्रस्तुतियां दीं। राइजिंग डांस अकादमी और पुलिस लाइन की स्थानीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
प्रतियोगिताओं में दिखी प्रतिभा
उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी द्वारा आयोजित झंडा मेकिंग प्रतियोगिता में परी तिवारी प्रथम, अगम कुमार द्वितीय और आदेश कुमार तृतीय रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में शिवांगी यादव प्रथम, संयोगिता शुक्ला द्वितीय और प्रिया तृतीय रहीं। राधा–कृष्ण पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
सम्मान व शुभकामनाएं
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस दीपक यादव (सीओ नगर), सीओ सफीपुर सोनम सिंह, सीओ लाइन प्रदीप मौर्या, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. मनीष सिंह सेंगर, सलाहकार शिल्पी श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक सुरेखा शर्मा और आरक्षी अजय यादव सहित कई सहयोगियों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी को शुभकामनाएं दीं और उत्साहवर्धन किया। मंचीय कार्यक्रमों के उपरांत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, उनकी सहधर्मिणी और वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा अदिति मोर ने पुलिस लाइन परिसर स्थित मंदिर में पूजन अर्चन कर रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर लड्डू गोपाल का झूला झुलाकर सभी को बधाइयां दी गईं।
UP News-Read Also-Job Fraud: बसीरहाट में सात लाख रुपये बरामद, 6 गिरफ्तार