
Voter Rights Yatra: बिहार में कांग्रेस पार्टी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू हो गई है। यह यात्रा बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष सघन पुनर्रीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर आयोजित की गई है।
सासाराम से हुई शुरुआत
इस यात्रा की शुरुआत सासाराम के सुआरा हवाई पट्टी (बियाडा मैदान) से हुई, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ‘इंडी’ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
यात्रा का रूट
यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर शाम 4 बजे डेहरी ऑन सोन के अंबेडकर चौक पहुंचेगी। इसके बाद यह काराकाट, थाना चौक, पाली रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, बैरन, नबीनगर और औरंगाबाद से होकर गुजरेगी।
राहुल गांधी का संबोधन
राहुल गांधी शाम 7 बजे औरंगाबाद के रमेश चौक पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पटना में होगा समापन
यह यात्रा 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभा के साथ समाप्त होगी। पटना की जनसभा में ‘इंडी’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के कई नेता शामिल होंगे।
यात्रा के प्रमुख पड़ाव
इस दौरान यात्रा राज्य के औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा जिलों से होकर गुजरेगी।
Voter Rights Yatra: also read- Old Delhi 6 v/s Delhi Superstars: पुरानी दिल्ली 6 की वापसी पर होगी नजर, आज दिल्ली सुपर स्टार्स से होगा मुकाबला
कांग्रेस का दावा
कांग्रेस का दावा है कि यह यात्रा लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए की जा रही है।