Pratapgarh News-तिरंगा यात्रा से गुंजा प्रतापगढ़, राष्ट्र प्रेम का मिला संदेश

Pratapgarh News-स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पंचायत कोहंडौर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्या सागर शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

यात्रा की शुरुआत शहीद सतीश चंद्र के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कांधरपुर मोड़ पर समाप्त हुई। पूरे नगर में “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों ने माहौल को और अधिक ऊर्जावान बना दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमनारायण शुक्ल ‘बब्बू’, चेयरमैन शीतला प्रसाद और चेयरमैन प्रतिनिधि किशन साइटे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्रीवास्तव ने कहा, “देश की रक्षा के लिए शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी उनके ऋणी हैं।”


पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने भी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया
एक अन्य आयोजन में पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ की अगुवाई में सैकड़ों लोगों, बच्चों और शिक्षकों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर “घर-घर तिरंगा” फहराने का आह्वान किया। इलाका भारत माता की जय, वन्दे मातरम् और जय हिन्द के नारों से गूंज उठा।

सौरभ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” अभियान आजादी के क्षणों को याद करने और राष्ट्रीय जागरण का प्रतीक है।


सांडवा चंडिका में भी भव्य तिरंगा यात्रा
विकासखंड सांडवा चंडिका में माँ चंडिका देवी धाम से शुरू होकर ब्लॉक परिसर तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ, सदर विधायक के पुत्र पिंटू मौर्य, नगर पंचायत अंतू के अध्यक्ष संजय कुमार सोनी, मंडल अध्यक्ष राजा राम वैश्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए।

प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ जनजागरण का संदेश दिया और स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर, कार्यालय व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रध्वज को सलामी और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ हुआ।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-डूंगरपुर प्रकरण में आजम खां की जमानत पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा

Show More

Related Articles

Back to top button