
Prayagraj News-पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के निर्देशन, एसीपी धूमनगंज के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में थाना पुरामुफ्ती में आगामी त्योहारों — कृष्ण जन्माष्टमी, चेहलुम और दधीकंदो मेला — की शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों के सम्मानित नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने सभी से त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता, हर्ष फायरिंग या कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न डालने और अफवाहों से बचने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने बताया कि प्वाइंटवार पुलिस तैनाती की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। किसी भी विवाद या समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की गई।
बैठक में एसएसआई अर्जुन सिंह, चौकी इंचार्ज बमरौली संजीव चौधरी, चौकी इंचार्ज सलाहपुर विवेक सिंह, उपनिरीक्षक राहुल चौधरी, निशांत जाटव, विश्वास पाण्डेय, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल मायापति सहित क्षेत्र के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-आजादी के 78 साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों का प्रदर्शन