
Azam Khan Case – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को राहत मिलेगी या नहीं, इस पर फैसला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा। सोमवार को डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक मामले में उनकी याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई, जिसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया।
मामला वर्ष 2019 का है, जब डूंगरपुर प्रकरण में आज़म खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। MP/MLA कोर्ट ने इस मामले में उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी। इस सजा को चुनौती देते हुए आज़म खान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की थी।
आज की सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा। अब हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है, जो आज़म खान के राजनीतिक और कानूनी भविष्य के लिए अहम साबित हो सकता है।