
Kaushambhi news: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज सुबह 8:15 बजे अचानक बाइक से पहुंचकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई अनियमितताओं पर नाराजगी जताई।
ओपीडी में अनुपस्थित मिले अधिकांश डॉक्टर
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पाया कि ओ.पी.डी. (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में अधिकांश डॉक्टर अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे एक खेदजनक और आपत्तिजनक स्थिति बताया। उन्होंने उप प्राचार्य का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
अल्ट्रासाउंड सेवा भी रही बाधित
जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड कक्ष में लंबी लाइन देखी, जिस पर उन्होंने कारण पूछा। उन्हें बताया गया कि डॉक्टर के अनुपस्थित होने के कारण अल्ट्रासाउंड अभी शुरू नहीं हुआ है। इस लापरवाही पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सभी डॉक्टरों को समय पर अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों का इलाज सुनिश्चित करने की चेतावनी दी, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Kaushambhi news: also read- Stock Market: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
अन्य विभागों का भी निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने बाल रोग कक्ष, चेस्ट फिजिशियन कक्ष, चर्म रोग विशेषज्ञ कक्ष, दंत रोग विशेषज्ञ कक्ष, आई.सी.यू. वार्ड, नेत्र वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष और पंजीकरण कक्ष जैसी जगहों का भी निरीक्षण किया।