Pratapgarh New: पुलिस को चकमा देकर फरार हुए अपाची सवार उचक्के

वाहन की चाबी भी साथ ले गए

Pratapgarh News: बाघराय थाना क्षेत्र के विहार चौकी के नजदीक रामपुर कोटवा पियरी में भोर लगभग 3 बजे अपाची बाइक सवार उचक्कों को रोकने की कोशिश में पुलिस को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस द्वारा रोके जाने पर उचक्के चकमा देकर मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि जाते-जाते वे बाइक की चाबी भी साथ ले गए।

पुलिस किसी तरह वाहन को थाने तक ले आई, लेकिन घटना के बाद इलाके में यह चर्चा गर्म है कि आखिर उचक्कों और वाहन को लेकर क्या कार्रवाई होगी। इस मामले में बिहार चौकी प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं लग सका।

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में बिहार चौकी इंचार्ज की लापरवाही से हुई राजेश साहू पर प्राणघातक हमले की घटना अब भी लोगों की याद में ताज़ा है। यदि जिले के कप्तान डॉ. अनिल कुमार के समय पर निर्देश न आए होते, तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।

स्थानीय लोग चौकी प्रभारी की लंबे समय से जारी तैनाती और भ्रष्टाचार के मामलों पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि एसपी की ओर से कब इस पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

उमेश पांडेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत हिंदी दैनिक, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button