
Chhattisgarh accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रक्षाबंधन के दिन देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग अनियंत्रित होकर गिर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसा गौरेला के बांधा मुड़ा बैरियर के पास हुआ। मोटरसाइकिल पर तीन युवक और एक युवती सवार थे। इस हादसे में दुर्गावती (20 वर्ष) और शनि (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुरेश और समीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रक्षाबंधन मनाने निकले थे रिश्तेदार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी आपस में रिश्तेदार थे और रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए निकले थे। सभी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गंवा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
Chhattisgarh accident: also read– Pratapgarh news: इनसेट में डीएम को अवैध कब्जा मुक्त कराने को, ढिंगवश प्रधान राजेश त्रिपाठी ने सौंपा पत्र
हादसे पर संदेह, पुलिस कर रही जाँच
स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि केवल बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से दो लोगों की मौत हो जाना असामान्य है। इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी होगी। फिलहाल, गौरेला पुलिस मामले की जाँच कर रही है।