Sonbhard News- ड्यूटी पर तैनात 39 पीएसी वाहिनी के आरक्षी ने सर्विस असलहे से स्वयं को मारी गोली,हुई मौत

Sonbhard News- जनपद में कनहर बांध पर तैनात 39 वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के जी बटालियन के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही बन्दूक से आज भोर में गोली मार लिया, जिसे ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानो द्वारा सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पीएसी के कांस्टेबल द्वारा खुद ही गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना से पीएसी और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, परिजनों को घटना की सूचना दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार में कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात 39 वाहिनी पीएसी के कांस्टेबल ने अपनी ही सर्विस बन्दूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। मृतक कांस्टेबल की पहचान बलिया निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर संदीप ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।

वही मृतक कांस्टेबल संदीप सिंह की, जो बलिया जिले के आलमपुर गढ़वार गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार स्थित कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा में तैनात 39 वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के जी बटालियन में ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से जबड़े के नीचे से गोली चलाई, जो सिर को छेदते हुए बाहर निकल गई।
गोली चलने की आवाज से बटालियन में हड़कंप मच गया। वही उनके साथी जवानों ने घायल संदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पीएसी के जवान की इस दर्दनाक खुदकुशी ने न सिर्फ विभाग को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं क्या निजी तनाव इसकी वजह बना या ड्यूटी से जुड़ा कोई दबाव जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कनहर बांध अमवार में व्यवस्थापित 39 वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के जी दल का आरक्षी सन्दीप सिंह रात दो बजे से चार बजे के बीच संतरी ड्यूटी पर तैनात था। जो चार बजे भोर में अपनी सर्विस असलहे से स्वयं को गोली मार लिया।जिसे सीएचसी दुद्धी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है जिनके आने पर चिकित्सको के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button