Sonbhadra News: 13 वर्षीय बालक की मौत मामले में हास्पिटल संचालक दो सगे भाइयो को किया गिरफ्तार

भारत हास्पिटल की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम ओबरा, सीओ ओबरा और एसीएमओ की तीन सदस्यीय टीम किया है गठित

Sonbhadra News: जनपद में कोन थाना क्षेत्र के कस्बा कोन में संचालित एक निजी हास्पिटल में इंजेक्शन लगाने से 13 वर्षीय बालक की मौत पर आज पुलिस ने भारत हास्पिटल के संचालक दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कोन संजीव सिंह ने बताया कि मृतक के पिता राजीव रंजन पाठक पुत्र स्व0 जंयत पाठक निवासी डोमा ने लिखित तहरीर दी कि उनके पुत्र वेदान्त की 05 अगस्त की सुबह तबियत खराब होने पर भारत सर्जिकल हास्पिटल कोन में इलाज के लिए ले जाया गया था । जिसमें कार्य कर रहे डाक्टर शफायत अली व सलामत अली द्वारा सूई लगाकर दवा इलाज करने पर वेदान्त उपरोक्त की तबियत बिगड़ गयी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

इस घटना को लेकर मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त हो गया और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।

इस घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता की तहरीर पर धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजा गया था। इस घटना के सम्बन्ध में भारत हास्पिटल सर्जिकल सेन्टर के रजिस्ट्रेशन व उसमें काम करने वाले डाक्टरों की डिग्री व मेडिकल सर्टिफिकेट की जानकारी के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भारत हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर को सीज किया गया।

वही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर धारा 105 बीएनस से सम्बंधित आरोपी शफायत अली पुत्र मु0 यासीन और सलामत अली पुत्र मु0 यासीन निवासीगण नौडिहा थाना पन्नूगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवप्रकाश यादव चौकी प्रभारी चकरिया, शिवकुमार यादव चौकी चकरिया, विनय यादव शामिल रहे।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button