Prayagraj news: शंकरगढ़ मे देर रात प्रयागराज STF से हुयी मुठभेड़ मे झारखंड का कुख्यात अपराधी ढेर

Prayagraj news: बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे झारखंड के कुख्यात अपराधी से बुधवार देर रात शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में प्रयागराज STF टीम से मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम पर एके-47 से फायरिंग झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में कई हत्याओं में वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को गोली लग गई । घायल अवस्था मे उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अभियुक्त आशीष रंजन उर्फ़ छोटू सिंह मूलरूप से जेसी मालिक रोड, धनबाद, झारखंड का रहने वाला था। उसके कब्जे से एके-47, 9 एमएम की पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद हुयी है।

Prayagraj news: also read- DPL Season 2: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने डीपीएल में आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 19 रन से हराया

आशीष अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहै थाना शंकरगढ़ के रास्ते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था। इसकी सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज टीम अलर्ट हो गयी। इंस्पेक्टर जेपी राय ने प्रभंजन पांडेय,रोहित सहित अन्य के साथ शंकरगढ़ पहुंच कर घेरेबंदी की। टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधी आशीष रंजन उर्फ़ छोटू सिंह ने टीम पर जान से मारने की नियत से एके-47 और पिस्टल से फायर किया। इसमें इंस्पेक्टर सहित अन्य जवान बाल बाल बच गए। उन्होंने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो अपराधी आशीष गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button