Prayagraj News: कोरांव के बैठकवा गांव में संजीवनी संस्था द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

एसडीएम कोरांव ने हरिशंकरी पौधों का रोपड़

Prayagraj News:  विकास खण्ड कोरांव के बैठकवा गांव में रविवार को संजीवनी संस्था द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग और प्रायोजन में कोरांव ब्लॉक में वृहद वृक्षारोपण एवं कृषक प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत 3 अगस्त 2025 को बैठकवा गांव से हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उप जिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी ने हरिशंकरी पौधरोपण कर इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस आयोजन में बैठकवा, संसारपुर, अंतरैजी सहित आसपास के गांवों से 324 किसानों ने भाग लिया। किसानों को औषधीय एवं सुगंधित पौधों की व्यावसायिक खेती के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।

संजीवनी ट्रस्ट के सचिव उदित नारायण शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पौध संरक्षण की महत्ता पर बल दिया और कहा कि “वृक्ष लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनकी देखभाल और संरक्षण। यही हमारे अभियान का उद्देश्य है।”मुख्य अतिथि संदीप तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे प्रयासों को बड़े स्तर पर अपनाने की आवश्यकता है। यह पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को भी नया आधार दे सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित मिश्रा,ग्रामीण विकास केंद्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कहा, “इस रक्षाबंधन पर पौधों को राखी बाँधकर उनकी रक्षा का संकल्प लें। इससे पौधों से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी। डॉ. हिमांशु धपोला, प्रमुख वैज्ञानिक, डाबर इंडिया लिमिटेड ने औषधीय पौधों की वैज्ञानिक खेती पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह खेती किसानों के लिए लाभदायक और टिकाऊ आजीविका का साधन बन सकती है।संजीवनी संस्था के परियोजना निदेशक सौरभ शुक्ल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 50,000 से अधिक औषधीय, फलदार एवं ।यह की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है अन्त में संजीवनी संस्था के सचिव उदित नारायण शुक्ल ने आये हुए अतिथि को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जी आई सी विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र तिवारी मथुरा यादव वन रेंज कोरांव गणेश जी उमाशंकर द्विवेदी राम सेवक पाल राकेश कुमार सुरेश तिवारी ब्लॉक समन्वयक संजीवनी कोरांव प्रयागराज समेत सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे

रिपोर्ट: सुरेश तिवारी कोरांव प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button