
Barabanki News: तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौली गौसपुर में जन्मजात कटे होंठ व तालू के बच्चों का शिविर लगाकर पंजीकरण किया गया है।
शुक्रवार को सीएचसी सिरौली गौसपुर में अमेरिका की इस्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना तथा डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर से आई टीम ने कैंप लगाकर जन्मजात कटे होंठ तथा तालू के ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किए गए 26 बच्चों में 12 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।
इस मौके पर सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह, आशा कार्यकर्त्री आदि मौजूद रही।