Lucknow News: स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने बीमार कार्यकर्ता की भाभी से मिलकर दिखाया मानवीय सरोकार

पीजीआई लखनऊ में भर्ती मरीज का लिया हालचाल, इलाज में हर संभव मदद का दिया भरोसा

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बरखेड़ा विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने एक बार फिर जनसेवा और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए संगठन के एक कार्यकर्ता के परिवार को संबल प्रदान किया। शुक्रवार को वह लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने गंभीर बीमारी से ग्रसित हिम्मतनगर मंडल के सेक्टर संयोजक हर प्रसाद की भाभी शकुंतला देवी का हालचाल लिया।

बताया गया कि शकुंतला देवी कई दिनों से पीजीआई में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जैसे ही विधायक को इस विषय की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल लखनऊ पहुंचकर मरीज और उसके परिजनों से मुलाकात की।

अस्पताल पहुंचकर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की और पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इलाज में आने वाले खर्च का अनुमान भी बनवाया तथा परिजनों को भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी प्रकार की आर्थिक या चिकित्सकीय बाधा नहीं आने दी जाएगी।

विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और संकट की घड़ी में उन्हें अकेला छोड़ना नैतिक रूप से उचित नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

इस मानवीय पहल के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने विधायक की खुले दिल से प्रशंसा की और कहा कि स्वामी प्रवक्तानंद महाराज जैसे संवेदनशील जनप्रतिनिधि ही समाज में सच्चे जनसेवक की पहचान बनाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button