
Sonbhadra News: पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं अभियान के तहत सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा धोबही में तीसरे सोमवार को देवाधिदेव महादेव का रु्द्राभिषेक कर समस्त विधानसभा 401 के अपने परिवार जनो के कल्याण की प्रार्थना किया व पेड़ हैं तो प्राण हैं के तहत नव निर्मित शिव सरोवर पर 51आम के पेड़ लगाए गए श्री मिश्र ने बताया कि स्वर्गीय कैलाश नाथ मिश्र की स्मृति में दादी के हाथों रोपित कराया गया दर्जनों पौधरोपण। संयोजक श्री मिश्रा ने बताया कि हर गांव पेड़ लगाने का मुहिम युवाओं के साथ शुरू कर दिया गया है पेड़ लगाने अथवा वातावरण को बचाने के लिए हर गांव हर घर पहुंच कर घर के बच्चों के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा उसका संरक्षण बच्चे व उनके परिजन करेंगे वहीं इस मुहिम से युवा पीढ़ी बढ़ चढ़ कर जुड़ रहे हैं इस मौके पर दादी केवला देवी , श्याम सुन्दर मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र , नाथ मिश्र व परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।