
Pratapgarh news: लायंस क्लब प्रतापगढ़ “हर्ष” के कोषाध्यक्ष ला. अशोक सिंह को मण्डल की प्रथम कैबिनेट बैठक में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समय से डिस्ट्रिक्ट ड्यूज भेजने एवं उत्कृष्ट सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रदान किया गया। मण्डलाध्यक्ष एमजेएफ ला. डॉ. अर्पण धर दूबे द्वारा उन्हें यूनाइटेड कॉलेज, नैनी में सम्मानित किया गया, वहीं डॉ. क्षितिज शर्मा (जीएलटी कोऑर्डिनेटर) ने उन्हें पिन प्रदान की।
सदस्यों के सहयोग से मिला सम्मान – अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी
क्लब अध्यक्ष ला. आशुतोष त्रिपाठी ने इस सम्मान को पूरे क्लब और सभी सम्मानित सदस्यों का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलता रहा, तो क्लब समय से सभी ड्यूज भेज सकेगा तथा मण्डल द्वारा सौंपे गए सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।
सेवा कार्यों की मिली सराहना
जुलाई माह में क्लब द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों की कैबिनेट बैठक में भूरि-भूरि प्रशंसा की गई, जिनमें प्रमुख हैं:
-
चिकित्सक दिवस पर 45 चिकित्सकों का सम्मान
-
जिला कारागार में महिला बंदियों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था
-
वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत जेठवारा में पौधारोपण
-
क्लब की पहली BOD मीटिंग का आयोजन
-
PST / Zonal / Regional स्कूलिंग का आयोजन
रिपोर्टिंग के लिए सेवा चेयरपर्सन को धन्यवाद
अध्यक्ष ने क्लब की रिपोर्टिंग समय से कराने के लिए सेवा चेयरपर्सन ला. डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
Pratapgarh news: also read- UP News: उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड
विशिष्ट उपस्थिति रही उल्लेखनीय
इस कैबिनेट सभा में अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति विशेष रही, जिनमें शामिल हैं:
-
प्रशासक ला. संतोष भगवन
-
सचिव ला. आर.बी. सिंह
-
संस्थापक सदस्य वरिष्ठ ला. सतीश शर्मा
-
एमजेएफ ला. कुंवर बहादुर सिंह
-
ला. लालजी चौरसिया
-
ला. आलोक सिंह
-
ला. अश्वनी सिंह
-
ला. के.पी. सिंह
-
लायंस क्लब प्रतापगढ़ “शक्ति”, “गौरव”, “अवध” के PST/केबिनेट सदस्य
-
मण्डल स्तर के सभी पदाधिकारी एवं पूर्व मण्डलाध्यक्ष
-
पूर्व इंटरनेशनल चेयरपर्सन
-
यूनाइटेड कॉलेज के प्रबंधक/निदेशक लायन श्री जगदीश गुलाटी
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत